बुधवार, 23 मई 2007

निजी तौर पर रखे गये ट्रान्सफार्मरो को हटाने की कार्रवाई जारी

निजी तौर पर रखे गये ट्रान्सफार्मरो को हटाने की कार्रवाई जारी

 

मुरैना 23 07- विद्युत संभाग मुरैना में निजी तौर पर उपभोक्ताओं द्वारा रख लिए गये अवैध ट्रान्सफार्मरों को उठाने के लिए मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मुरैना द्वारा मुहिम चलाई जा रही हैं । संचालन संधारण कार्यपालन यंत्री ने बताया कि इसी मुहिम के तहत मुरैना हासई व बरेथा ग्राम से कुल 3 अनाधिकृत ट्रान्सफार्मर उठाये गये हैं । यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि अपनी मर्जी से ट्रान्सफार्मर रख कर बिजली चोरी करने वाले दोषियों के विरूध्द कार्यवाई की जा सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :