सोमवार, 21 मई 2007

अन्‍धाधुन्‍ध अधोषित बिजली कटौती से चम्‍बल में हाहाकार

अन्‍धाधुन्‍ध अधोषित बिजली कटौती से चम्‍बल में हाहाकार

  • मुरैना कलेक्‍टर भी फेल हुये बिजली नियंत्रण में
  • 36 घण्‍टे का जबरदस्‍त ब्‍लैक आउट
  • एक हफते से जारी बिजली समस्‍या केवल आधे शहर में
  • केवल आधा शहर डूबा रहता है अंधेरे में, कलेक्‍टर ने कहा हमें बताओ बिल कौन नहीं देता

मुरैना 17 मई 2007 । शिवराज सिंह की विदेश यात्रा के साथ ही चम्‍बलघाटी में जो खेल शुरू हुआ वह न केवल हैरत अंगेज और लाल फीताशाही का बेहतरीन उदाहरण है बल्कि आधी चम्‍बल में हाहा कार मच गया है । भीषण गर्मी और मच्‍छरों की मार से परेशान चम्‍बलवासीयों पर विद्युत वितरण कम्‍पनी का कहर मानो वज्र बन कर टूट पड़ा है । पहली बार ऐसा हुआ जब पिछले एक हफते से जारी दिन और रात की बिजली कटौती पूरे 36 घण्‍टे के नान स्‍टाप ब्‍लैक आउट में बदल जाये और जिले का कलेक्‍टर कहे कि उसे पता नहीं कि उसके जिले में बल्कि उसकी नाक के नीचे क्‍या हो रहा है ।

मजे की बात यह है कि बिजली वितरण कम्‍पनी के इस जलजले की शिकार केवल आधी चम्‍बल घाटी है और विशेषकर आधा मुरैना शहर ।

पिछले एक हफते से बिजली के अन्‍धाधुन्‍ध आने जाने से परेशान आधा मुरैना शहर के निवासी उस समय कराह उठे जब दिनांक 14 मई की रात 12 बजे गुल हुयी बिजली के दर्शन लोगों को 16 मई की रात 10 बजे तक नहीं हुये । ग्‍वालियर टाइम्‍स डॉट कॉम ने इस सम्‍बन्‍ध में रात 10 बजकर 7 मिनिट पर विद्युत वितरण कम्‍पनी के लोगों से टेलीफोन नंबर 232244 पर बात की वहीं मुरैना के कलेक्‍टर आकाश त्रिपाठी से इस सम्‍बन्‍ध में रात 10 बजकर 14 मिनिट पर 16 मई को बात की । लेकिन हैरत अंगेज और गैर जिम्‍मेवारी पूर्ण उत्‍तर सुन कर हम हेरत पड़ गये । आप भी देखिये इस बातचीत के अंश

बिजलीघर मुरैना रात 10-07 मिनिट

हैलो बिजली घर से

हॉं बिजली घर से बोल रहे हैं

भई ये गांधी कालोनी की बिजली क्‍यों बन्‍द कर रखी है

अभी पॉंच मिनिट में चालू हो जायेगी

ये बार बार हर पॉंच मिनिट बाद चालू करते हो फिर हर दस मिनिट बाद बार बार बन्‍द क्‍यों कर रहे हो

एक ट्रान्‍सफार्मर में आग लग रही है पूरन उसे बुझा रहा है

ये कौनसा ट्रान्‍सफार्मर है

ये पता नहीं लेकिन हमें कलेक्‍टर साहब ने कहा है कि गांधी कालोनी की लाइट बन्‍द रखो

हम कलेक्‍टर से बात करें

कर लो उनने तो बन्‍द ही करवाई है

36- 36 घण्‍टे

हॉं उनने कहा है सफां बन्‍द करके रखो

ठीक है मैं कलेक्‍टर से बात करता हूँ

 

मुरैना कलेक्‍टर आकाश त्रिपाठी से बातचीत

समय रात 10 बजकर 14 मिनिट फोन नंबर 223400

पहले स्‍टेनो फोन उठाता है

मैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर आनन्‍द राष्‍ट्रीय जनता दल का मध्‍यप्रदेश का महा सचिव बोल रहा हूँ जरा कलेक्‍टर साहब से बात कराईये

लगभग पन्‍द्रह बीस मिनिट तक कॉल वैटिंग में रहती है फिर कलेक्‍टर साहब लाइन पर आते हैं

सर मैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर बोल रहा हूँ राष्‍ट्रीय जनता दल से

जी बोलिये

सर एक समस्‍या है , यहॉं गांधी कालोनी में बिजली की बहुत समस्‍या है पिछले 36 घण्‍टे से यहॉं बिजली नहीं है , दिन रात अन्‍धाधुन्‍ध कटौती होती है लेकिन अब तो लगातार 36 घण्‍टे से बिजली नहीं है

क्‍या कोई ट्रान्‍सफार्मर फुंक गया है क्‍या

जी नहीं एवरी थिंग इज ओ.के. जान बूझ कर इण्‍टेशनली किया जा रहा है

वहॉं कितने लोग बिजली का बिल नहीं देते हैं

मैं अपनी बात बता सकता हूँ मैं नियमित बिल पिछले सन 1984 से दे रहा हूँ औरों की मुझे नहीं पता

तो फिर क्‍या बात हो सकती है फिर इण्‍टेशनली कैसे ऐसा किया जा सकता है

सर ये तो आप ही इनसे पूछें तो बेहतर होगा

आप भी तो कुछ बतायें कि ऐसा इण्‍टेशनली ये कैसे कर सकते हैं

खैर मैं देखता हूँ मैं ठीक कराता हूँ

जी थैंक्‍यू प्‍लीज देख लें सर गर्मी और मच्‍छरों से बहुत परेशानी हो रही है

इसके बाद बिजली दो मिनिट में आ जाती है और दस मिनिट बाद फिर चली जाती है

भईया यह जिक्र उस स्‍थान का है जो कि मध्‍यप्रदेश का सम्‍भागीय मुख्‍यालय है और कलेक्‍टर व कमिश्‍नर दोनों यहॉं बैठते हैं । धन्‍य  है प्रभु ।

खैर ग्‍वालियर टाइम्‍स डॉट कॉम ने एक स्‍थायी स्‍तम्‍भ बिजली कटौती पर प्रारंभ करने का निर्णय लिया है और ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह की सभी 950 बेब साइटों पर म.प्र. की बिजली कटौती पर स्‍थायी स्‍तम्‍भ आगामी मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनावों तक निरन्‍तर जारी रहेगा ।   

 

कोई टिप्पणी नहीं :