चार हितग्राहियों को 55 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 24 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार हितग्राहियों को उपचार हेतु 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
बामोर निवासी श्री दिलीप मिश्रा को स्वयं के उपचार हेतु 20 हजार रूपये, जौरा निवासी श्री बेदप्रकाश शर्मा को केंसर रोग के इलाज हेतु 15 हजार रूपये, कोल्हूडांडा (मोहनपुर) जौरा निवासी श्री जतनसिंह को गुर्दे के उपचार हेतु 10 हजार रूपये तथा सबलगढ़ निवासी श्रीमती रूमाली जाटव को पुत्र के इलाज हेतु दस हजार रूपये की सहायता आरहण किये जाने की स्वीकृति प्रदाय की गई हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें