रविवार, 27 अप्रैल 2008

राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री यादव आज से ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर

राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री यादव आज से ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव 27, 28 एवं 29 अप्रैल को ग्वालियर एवं चंबल संभागों के प्रवास पर रहेंगे । इस दौरान आप आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कृषकों से भी भेंट करेंगे ।

       निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री यादव 27 अप्रैल को भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर अशोकनगर पहुंचकर प्रक्रिया केन्द्र का निरीक्षण कर कृषकों से भेंट करेंगे । आप ग्राम आमरोद चंदेरी में आयोजित भागवत कार्यक्रम में भी भाग लेंगे । श्री यादव 28 अप्रैल को ग्वालियर से मुरैना जायेंगे । जहां कृषकों से भेंटकर मुरैना में पिछड़ा वर्ग की आयोजित बैठक में भाग लेंगे और श्री अवधेशानन्द गिरिजी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । आप रात्रि में ग्वालियर विश्राम पश्चात 29 अप्रैल को प्रात: 10 बजे ग्वालियर से दतिया के लिये रवाना होंगे । जहां आप कृषकों से भेंटकर टीकमगढ़ के लिये रवाना होंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :