बुधवार, 30 अप्रैल 2008

मजदूर दिवस से शिविरों का आयोजन

मजदूर दिवस से शिविरों का आयोजन

मुरैना 28 अप्रेल/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना द्वारा मजदूर दिवस 1 मई से 7 मई तक मजदूरों, बाल मजदूरों के हित और कल्याण के लिए एक सप्ताह का विशेष विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन जिले एवं तहसीलों में किया जा रहा है । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार मजदूरों के हित में शासन द्वारा कई योजनाएं लागू की गई है जिनका उपभोग आम मजदूर नहीं कर पा रहे है । मजदूरों के हित में बनाये गये कानूनों तथा शासन की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु 1 मई को स्थानीय रूई की मंडी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में 2 मई को उत्तमपुरा, 3 मई को मेला ग्राउण्ड तथा 5 मई को मुरैना गांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । समापन कार्यक्रम के अंतर्गत 7 मई को औद्योगिक क्षेत्र बानमोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्रस्तावित किया गया है । इन शिविरों में मजदूरों से प्रत्यक्ष संपर्क कर उनकी समस्याये सुनी जायेगी तथा शासन द्वारा मजदूरों के हित में बनाये गये तमाम कानून व योजनाओं से उनका परिचय कराया जावेगा । जिला प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कविता वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा इन शिविरों में मजदूरों को उपस्थित रहने तथा अपनी कठिनाइयों को बताने तथा योजनाओं से लाभ उठाये जाने का आग्रह किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :