मुरैना में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 1 मई से राधिका पैलेस में
मुरैना 29 अप्रेल 08, जिले के प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित उद्योगपति राजपूत घराने एस.के.टी. के तत्वाधान में आगामी 1 मई से अमृत कथा श्रीमद्भागवत का ज्ञान यज्ञ आयोजन शहर के विख्यात होटल राधिका पैलेस के प्रांगण में होगा ।
एस.के.टी. प्रतिष्ठान के संस्थापक श्री श्रीकृष्ण सिंह तोमर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विमलादेवी तोमर द्वारा आयेजित इस परम पुण्यदायी कथा के श्रवण व रसपान हेतु सभी ईश्वर प्रेमियों तथा धर्म मार्ग गामीयों व आध्यात्म हेतुकों को सादर सप्रेम आमंत्रित किया है ।
वृन्दावन निवासी सुप्रसिद्ध रस सिद्ध व्याख्याता आचार्य पियूष जी महाराज व्यास पीठ पर सुशोभित होकर अपनी मंत्र मुग्ध वाणी से भागवत कथा की मन्दाकिनी प्रवाहित करेंगे ।
कथा का समय प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा । और 7 मई तक कथा का प्रवाह चलेगा । इसके पश्चात 8 मई को यज्ञ का हवन व भण्डारा आयोजत होगा ।
उल्लेखनीय है कि श्रीमद्भागवत भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत व विलक्षण लीलाओं व तोमर राजवंश की अद्भुत कथा है जिसमें पाण्डवों के पौत्र राजा परीक्षत को श्रापग्रस्त होने पर व्यास मुनि द्वारा श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण कराया गया था । तोमर राजवंश पाण्डवों के ही उत्तराधिकारी हैं और राजा परीक्षत के वंशज हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें