बुधवार, 30 अप्रैल 2008

म.प्र. राज्‍य अधिवक्‍ता परिषद के निर्वाचन हेतु मतदान सम्‍पन्‍न

म.प्र. राज्‍य अधिवक्‍ता परिषद के निर्वाचन हेतु मतदान सम्‍पन्‍न

मुरैना 29 अप्रेल 08, म.प्र. राज्‍य अधिवक्‍ता परिषद हेतु आज अभिभाषकों ने मतदान सम्‍पन्‍न किया । मतदान शान्ति पूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ और खबर कवरेज किये जाने के वक्‍त तक मुरैना जिला अभिभाषक संघ के लगभग 80 फीसदी अभिभाषक मतदान कर चुके थे ।

म.प्र. राज्‍य अधिवक्‍ता परिषद हेतु 145 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं । अभिभाषकों की राज्‍य स्‍तरीय इस परिषद के लिये पिछले कई दिनों से गहमा गहमी और हंगामेदार प्रचार प्रसार चल रहा था । और नई राज्‍य परिषद के चुनाव के लिये अभिभाषकों में भी खासा उत्‍साह और जोश था । भीषण गर्मी और लपट के बावजूद अभिभाषकगण के उत्‍साह में कोई कमी नहीं आयी और पूरे जोश के साथ मतदान में भाग लिया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :