रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतों को 1 करोड़ 96 लाख रूपये प्रदत्त
मुरैना 29 अप्रेल 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारगारंटी स्कीम म.प्र. के क्रियान्वयन हेतु मुरैना जिले की ग्राम पंचायतों को 97 लाख 80 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है । पूर्व में दी गई राशि को मिलाकर अभी तक ग्राम पंचायतों को योजना के क्रियान्वयन हेतु 1 करोड़ 95 लाख 60 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जा चुकी है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत को दो बार में 40 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है । पोरसा जनपद की 53 ग्राम पंचायतों को 21 लाख 20 हजार रूपये, अम्बाह की 55 ग्राम पंचायतों को 22 लाख रूपये, मुरैना की 116 ग्राम पंचायतों को 46 लाख 40 हजार रूपये, जौरा की 71 ग्राम पंचायतों को 28लाख 40 हजार रूपये, पहाडगढ़ की 64 ग्राम पंचायतों को 25 लाख 60 हजार रूपये, कैलारस की 65 ग्राम पंचायतों को 26 लाख रूपये और सबलगढ़ की 65 ग्राम पंचायतों को 26 लाख रूपये की राशि योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रदत्त की जा चुकी है ।
इसी प्रकार योजना के अन्तर्गत व्यय किये जाने हेतु जनपद पंचायतों को भी 20 लाख 50 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है । जनपद पोरसा , अम्बाह, जौरा और पहाडगढ़ को 3-3 लाख रूपये, कैलारस और सबलगढ़ को ढाई - ढाई लाख रूपये तथा मुरैना जनपद को साढे तीन लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें