बुधवार, 30 अप्रैल 2008

शिवराज सिंह चौहान दो मई को चम्बल संभाग में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे

शिवराज सिंह चौहान दो मई को चम्बल संभाग में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानदो मई को चम्बल संभाग के जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत करेंगे। वे 12 बजे श्योपुर कला और 2 बजे मुरैना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रुस्तम सिंह के साथ योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 4 बजे भिण्ड में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री पारस जैन के साथ गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना का उद्धाटन करेंगे।

इसके एक दिन पूर्व एक मई को दमोह मेंदोपहर 12 बजे वरिष्ठ नेता श्री मुख्तार अब्बास नकवी मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री जयंत मलैया तथा श्री भूपेन्द्र सिंह होंगे। वरिष्ठ नेता श्री ज्योल उरॉव इसी दिन मण्डला में दोपहर 12 बजे योजना की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि पंचायत और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुश्री मीना सिंह तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री गंगाराम पटेल होंगे। श्री ज्योल उरॉव इसी दिन दोपहर 3 बजे सीधी में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्री अरविंद भदौरिया, भंवर सिंह शेखावत और अजय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :