शुक्रवार, 2 मई 2008

भैंसों की मृत्यु पर 36 हजार की सहायता

भैंसों की मृत्यु पर 36 हजार की सहायता

मुरैना एक मई 08/ तहसील मुरैना के ग्राम खरिका में गत 8 अप्रैल 08 को रिहायसी झोपड़ी में अचानक अग्निकांड की घटना होने से 6 भैंसों की मृत्यु हो गई थी । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के अन्तर्गत पीड़ित व्यक्ति बलबीर सिंह को 6 हजार रूपये प्रति भैंस के मान से 36 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । यह स्वीकृति तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना की अनुशंसा के आधार पर जारी की गई है । तहसीलदार मुरैना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :