शुक्रवार, 2 मई 2008

2 से 4 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

2 से 4 मई तक  25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना एक मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 2 मई से 4मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।

      तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 2 मई से 4 मई तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में प्रा. शा. भवन पिपरई के मतदान क्र. 114 से 118तक, प्रा. शा. भवन बंधा के 119, 120, 144, 145 तक,प्रा. शा. भवन सराय दौला के 121 से 124 तक, प्रा. शा. भवन गडौरा के 125, 126 तक, हा.से.स्कूल बघपुरा के 127 से 131 तक और मा.शा. भवन गोशपुर के 132 से 136 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें 

 

कोई टिप्पणी नहीं :