मंगलवार, 29 अप्रैल 2008

29 अप्रैल से 1 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

29 अप्रैल से 1 मई तक  25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 28 अप्रैल // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 29 अप्रैल से एक मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।

       तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 29 अप्रैल से एक मई तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में नवीन पंचायत भवन सेवा के मतदान केन्द्र 164, 165 तथा, मा.शा. नौगांव में 203 से 205 तक, मा.शा. भवन रिठौरा कलां में 206 से 211 तक, प्रा.शा. पिपरसेवा में 212 से 215 तक, आंगनवाड़ी भवन केथरी में 104,105,106, 111 से 113 तक एवं प्रा.शा. भवन जनकपुर में 107 से 110 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें 

 

कोई टिप्पणी नहीं :