जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वीडियो वेन्स ग्वालियर में
ग्वालियर 25 अप्रैल 08 । प्रदेश सरकार की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है । इस कड़ी में ग्वालियर जिले में भी वीडियो वेन्स के जरिये प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । यह वेन जिले में 60 दिन रूकेगी और विभिन्न कस्बों एवं ग्रामों में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी । वीडियो वेन्स द्वारा 26 अप्रैल को महाराज बाड़ा, हजीरा, फूलबाग मैदान, मुरार एवं बारादरी चौराहे पर प्रचार-प्रसार किया गया । 27 अप्रैल को यह प्रचार वाहन विकासखंड मुरार के ग्राम हसनपुरा, पारसेन, बेरजा व दहेली ग्राम में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी । 28 अप्रैल को ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित उपभोक्ता जागरण शिविर में वीडियो वेन्स गरीब परिवारों के सदस्यों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें