गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008

दो हितग्राहियों को इलाज के लिए मदद

दो हितग्राहियों को इलाज के लिए मदद

 

मुरैना 13 फरवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर स्वेच्छानुदान मद से मांगरौल निवासी श्री मुंशीलाल जाटव को मिर्गी रोग के इलाज तथा वावड़ीपुरा निवासी श्री तेजसिंह को विकलांगता के इलाज हेतु एक-एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :