मंगलवार, 12 फ़रवरी 2008

नोडल अधिकारियों की निगरानी में कैरोसिन का वितरण

नोडल अधिकारियों की निगरानी में कैरोसिन का वितरण

मुरैना 11 फरवरी 08// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्देशानुसार मुरैना जिले में समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों से कैरोसिन का वितरण नियत स्थलों पर दिनांक 11, 12, 13 और 14 में किया जायेगा । एपीएल राशन कार्ड पर चार लीटर और बीपीएल एवं अन्त्योदय राशन कार्डों पर 5 लीटर प्रति कार्ड के मान से कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इस व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों की निगरानी में कैरोसिन का वितरण कराया जायेगा ।

       अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री विजय अग्रवाल के अनुसार आईटीआई प्रांगण फाटक बाहर मुरैना से अतिरिक्त तहसीलदार श्री आर.एस.बाकना और नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र गुप्ता, नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से तहसीलदार श्री भानू श्रीवास्तव और नायव तहसीलदार श्रीमती मधुसिंह तथा टॉउन हाल जीवाजी गंज से नायब तहसीलदार श्री एल.के. मिश्रा की निगरानी में 11, 12, 13 और 14 तारीखों में कैरोसिन का वितरण किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :