मंगलवार, 12 फ़रवरी 2008

इलाज के लिये दस हजार की सहायता स्‍वीकृत

इलाज के लिये दस हजार की सहायता स्‍वीकृत

मुरैना 11 फरवरी 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर स्वेच्छानुदान निधि योजना के अन्तर्गत दो हितग्राहियों को बीमारी के इलाज हेतु दस हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है । जनपद पंचायत मुरैना के मुरैना गांव निवासी श्रीमती विराजो प्रजापति तथा जनपद पंचायत जौरा के ग्राम हटूपुरा निवासी श्रीमती पुष्पा गुर्जर को बीमारी के इलाज हेतु पांच- पांच हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :