भांग दुकानों की नीलामी 22 फरवरी को 
मुरैना 13 फरवरी 08/ मुरैना  जिले की मुरैना, अम्बाह और सबलगढ़ स्थित भांग दुकानों की वर्ष  2008-09 की अवधि के लिए नीलामी 22 फरवरी  को पूर्वान्ह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट मुरैना में की जायेगी । नीलामी  में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि व समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले  सकते हैं । 
       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी से संबंधित नियम, खपत, डयूटीदरों आदि की जानकारी जिला आवकारी अधिकारी मुरैना  के कार्यालय से अवकाश के दिनों को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की  जा सकती है । निर्धारित दिनांक को नीलामी की कार्रवाई पूरी नहीं होने की स्थिति में,  नीलामी की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा घोषित अन्य किसी भी दिन की जा सकेगी  । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें