मंगलवार, 12 फ़रवरी 2008

राजसात उर्वरक की नीलामी 18 फरवरी को

राजसात उर्वरक की नीलामी 18 फरवरी को

 

मुरैना 11 फरवरी 08/ न्यायालय कलेक्टर मुरैना द्वारा राजसात किये गये उर्वरकों की नीलामी 18फरवरी को उंप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय प्रागंण में की जायेगी । नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदार 15 फरवरी को 12 बजे तक 10 हजार रूपये की राशि जमा कर बोली में शामिल हो सकते हैं ।

       उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजसात किया गया यूरिया, डीएपी एनपीके सिंगलरसुपर फास्फेट आदि उर्वरक पोरसा, अम्बाह, मुरैना , जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में रखा हुआ है । उर्वरक की नीलामी के लिए 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे से बोली लगाई जायेगी । बोली समिति के समक्ष होगी । अधिकतम बोली लगाने वाले को बोली की 25 प्रतिशत राशि बोली समाप्त होते ही जमा करानी होगी तथा सम्पूर्ण राशि उर्वरक उठाने से पूर्व 19 फरवरी को कार्यालय में जमा करानी होगी । बोली स्वीकार करने अथवा अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार उप संचालक कृषि को होगा । किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उप संचालक कृषि का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :