182 स्कूलों में होगा शौचालयों का निर्माण : 36 लाख 40 हजार रूपये मंजूर
मुरैना 13 फरवरी 08 // मुरैना जिले के 182 प्राथमिक विद्यालय एवं ईजीएस भवनों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा । इसके लिए प्रत्येक विद्यालय 20 हजार रूपये के मान से 36 लाख 40 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है तथा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए सम्बधित ग्राम पंचायत को एजेंसी नियत कर प्रथम किस्त के रूप में 18 लाख 20 हजार रूपये की राशि जारी की गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार शौचालय निर्माण का कार्य उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मार्गदर्शन में उनके द्वारा दिए गये ले- आडट अनुसार कराया जायेगा । जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त सूची के अनुसार विकास खंड अम्बाह के 31 प्रायमरी स्कूल और 16 ईजीएस भवनों तथा मुरैना विकास खण्ड के 109 प्रायमरी स्कूल और 26 ईजीएस भवनों में शौचालय व्यवस्था की जायेगी । शौचालय निर्माण कार्य एक माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें