गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008

मेटों के परीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

मेटों के परीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

मुरैना 13फरवरी 08/ राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के क्रियान्वयन हेतु मुरैना जिले में मेटों का परीक्षण एवं प्रमाणी करण का कार्य जारी है । अभी तक लगभग 2800 प्रशिक्षण मेटों का परीक्षण एवं प्रमाणी करण किया जा चुका है । शेष 685 प्रशिक्षित मेटों के परीक्षण एवं प्रमाणी करण हेतु जनपद बार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पंचायत मुरैना में 361 मेटों का 18, 21 और 24 फरवरी को परीक्षण एवं प्रमाणी करण किया जायेगा। जनपद पंचायत पोरसा में 64 मेटों का 19 फरवरी को, अम्बाह में 81 मेटों का 20 फरवरी को, जौरा में 79 मेटों का 22 फरवरी को तथा जनपद पंचायत कैलारस में कैलारस के 49, पहाडगढ़ के 45 और सबलगढ़ के 6 मेटों का 23 फरवरी को परीक्षण एवं प्रमाणी करण किया जायेगा । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :