इलाज के लिए 24 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 14 फरवरी 08// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पांच हितग्राहियों को बीमारी के इलाज हेतु 24 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
ग्राम कमतरी (अम्बाह) निवासी श्री जण्डेल सिंह को मां के कैंसर रोग के उपचार, सदर बाजार मुरैना निवासी श्री ऋषि कुमार गुप्ता को पत्नी के ह्दय रोग के उपचार, पुरानी जींन मुरैना निवासी श्री प्रभात जैन को गर्दन की बीमारी के उपचार तथा ग्राम काशी बाबा कॉलोनी जौरा खुर्द निवासी श्री काबिल प्रजापति को किड़नी एवं लीवर रोग के उपचार हेतु पांच- पांच हजार रूपये और दतहरा (मुरैना) निवासी श्री रहमान खां को तालाब में डबूने से पुत्र की मृत्यु हो जाने से 4 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें