आउट सोर्स एजेन्सियों के अनुबंध निरस्त
मुरैना 25 अगस्त 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमम.प्र.के अन्तर्गत एम.आई एस. कार्यों के लिए ऑउट सोर्स एजेन्सियों से अनुबंध किये गये है । इनमें से कुछ ऑउटसोर्स एजेन्सियां अनुबंध के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है । मुरैना जनपद के लिए नियुक्त शंशाक इन्टर प्राईजेस मुरैना, जौरा जनपद के लिए नियुक्त शिव नारायण पाण्डे लोक कल्याण समिति दतिया और सबलगढ जनपद के लिए नियुक्त नीलम प्रिंटिंग प्रेस सबलगढ़ आउट सोर्स एजेन्सी का मस्टररोल- एवं अन्य दस्तावेजों की फीडिंग का कार्य असंतोष जनक पाये जाने के कारण अनुबंध निरस्त कर दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें