अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन 31 अगस्त तक लिये जायेंगे
मुरैना 22 अगस्त 08// राज्य शासन ने अल्पसंख्यक वर्ग की पोस्टमैट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के आवेदन जमा करने की तिथि में 31 अगस्त तक की वृध्दि की है।
प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 11वीं, 12वीं और विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्रायें आगामी 31 अगस्त तक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के लिये आवेदन पत्र संबंधित जिले के सहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण कार्यालय में जमा कर सकेंगे। इस छात्रवृत्ति के लिये वे ही छात्र पात्र होंगे जिन्हें पिछले वर्ष की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हों तथा जिनके अभिभावक की आय दो लाख रुपये तक तथा मेरिट-कम-मीन्स के लिये ढाई लाख रुपये तक हो। उनके आवेदन पत्र संबंधित स्कूल/महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अग्रेषित किये जायेंगे। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र, भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट ण्द्यद्यद्र/.त्ददृध्दत्द्यठ्ठढढठ्ठत्ध्दद्म.ढ़दृध्.त्द/द्मड़ण्ङ्ढङ्ढद्म/द्रध्दङ्ढठ्ठद्यध्दत्ड़/ठ्ठथ्द्र ढध्ददृठ्ठद्य.द्रड्डद्य तथा ण्द्यद्यद्र//.द्र.ढ़दृध्.त्द/डड़ङ्ढथ्ढठ्ठध्दङ्ढ/ठ्ठद्मत्त्ठ्ठथ्ठ्ठद.ण्द्य से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें