मंगलवार, 26 अगस्त 2008

पंचायत मंत्री ने दी 47 गरीबों को 2 लाख 36 हजार रूपये की सहायता

पंचायत मंत्री ने दी 47 गरीबों को 2 लाख 36 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 25 अगस्त 8/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह की स्वेच्छानुदान निधि से 47 हितग्राहियों को 2 लाख 36 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम चुरहेला के श्री वीरेन्द्र सिंह, श्रीमती सुनीता राधेश्याम और मदन बसई की श्रीमती शांतिवाई को इलाज हेतु तथा शक्ति बसुधरा कल्याण समिति मुरैना के सचिव श्री राजेश शर्मा को सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु बीस-बीस हजार रूपये, बामौर के श्री मानिक चंद को पुत्र के इलाज हेतु 15 हजार रूपये, मुरैना के श्री सुल्तान सिंह, श्री आदिल खां, विजय पुरा की श्रीमती गुड्डीवाई, गुलेन्द्रा के श्री बंटी , वरेंडा की श्रीमती नर्मदाबाई , जयनगर के श्री द्वारिका सिंह, श्री कल्याण सिंह और श्री बचन सिंह को उपचार हेतु दस- दस हजार रूपये तथा मुरैना के श्री अजीत खां गणेशपुरा की श्रीमती ऊषा ओमप्रकाश, बामोर की कु. नीता उर्फ गुड्डी बाई और नूरावाद के श्री रमेश ओझा को पांच-पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।

       ग्राम रिठौरा कलां के श्री संतोष श्री छविराम और श्री भीकाराम, मुरैना की श्रीमती रामबाई, जौरा अलापुर की श्रीमती रजनी शर्मा, ग्राम मठ नूरावाद के सर्व श्री प्रीतम सीपद, नत्थी, प्रीतम चंदना, कल्याण सिंह, रामचरन और सोनी राम को दो-दो हजार रूपये तथा मुरैना गांव की कु. रानी, नूरावाद की श्रीमती मनी देवी , श्रीमती रेनुका देवी, सर्वश्री मंगल मंडल, विराज मंडल, कालीपद मंडल, कैनाराम वाइन, वाबूलाल मंडल, सुखरंजन मंडल, सोशान मंडल, सूर्यकांत सीतीश गोलपाड़, सोसान रूईदास, खुदीराम विश्वास, सोनली मंडल, शांति रंजन दास, दिलीपदास और रामकुमार विश्वास को एक एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :