संयुक्त सचिव द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के कार्यो का निरीक्षण
मुरैना 25 अगस्त 08/ मानव संसाधन भारत सरकार की संयुक्त सचिव सुश्री विन्द्रास्वरूप ने आज मुरैना जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां संचालित सर्व शिक्षा अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया और जिले में अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त श्रीमनोज झालानी, कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता , जिला समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी साथ थे ।
संयुक्त सचिव सुश्री विन्द्रारूवरूप ने पहाडगढ़ में बालिका छात्रावास, परसोटा में कस्तूरवा गांधी बालिका छात्रावास, गांधी आश्रम जौरा के सहरिया छात्रावास के साथ ही शंकर पुरा में प्राथमिक विद्यालय और तोरका में माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें