परीक्षा केन्द्र परिवर्तित
मुरैना 25 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने म.प्र.संस्कृत बोर्ड की पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की विशेष परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र परिवर्तित कर दिया है । म.प्र.संस्कृत बोर्ड द्वारा इस परीक्षा हेतु शास. उ.मा. विद्यालय मुरैना को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था । इस संस्था में 25 से 30 अगस्त तक आयोजित डी.एड प्रथम वर्ष की परीक्षा के कारण प्राचार्य के अनुरोध पर इस संस्था के स्थान पर शास. पोलीटेक्निक महा विद्यालय मुरैना को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है । परिवर्तित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य शास. कन्या उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना, श्री बी.आर. दौनेरिया होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें