निर्माण कार्यों के लिए पांच लाख रूपये मंजूर
मुरैना 22 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत चार निर्माण कार्यों के लिए पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।
विधायक सुमावली श्री गजराजसिंह सिकरवार की अनुशंसा परजौरा जनपद की ग्राम पंचायत मोधनी सावंत में सी सी खरंजा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है ।
विधायक जौर श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर पहाडगढ जनपद की ग्राम पंचायत उत्तमपुरा में सी.सी. रोड और निचली बहराई में पत्थर खंरजा निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये तथा कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत दीपेरा में ग्राम कल्यानपुर में नहर पर पुलिया निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें