मंगलवार, 26 अगस्त 2008

रोजगार गारंटी योजना 838 लाख रूपये व्यय : 210 कार्य पूर्ण

रोजगार गारंटी योजना 838 लाख रूपये व्यय : 210 कार्य पूर्ण

मुरैना 25 अगस्त 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के कार्यों पर अभी तक 8 करोड़ 38 लाख रूपये की राशि मजदूरी एवं सामग्री पर व्यय की जा चुकी है तथा 210 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जिले में इस योजना का शुभारंभ 1 अप्रेल 08 को हुआ । वर्तमान में जिले की सात जनपद पंचायतों की 489 ग्राम पंचायतों के सभी 778 ग्रामों में ग्रामीण मजदूरों को काम करने हेतु 92 प्रतिशत जॉव कार्ड का वितरण किया जा चुका है । योजना के अन्तर्गत अभी तक प्रस्तावित 13917 सामुदायिक मूलक और 4687 हितग्राही मूलक कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है । वर्तमान में 675 सामुदायिक मूलक एवं 203 हितग्राही मूलक कार्य प्रारंभ कराये जा चुके हैं । इन कार्यों पर औसतन तीन हजार मजदूरों को प्रति दिवस रोजगार उपलब्ध कराया जा कर 5 लाख 64 हजार मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :