मंगलवार, 26 अगस्त 2008

जरूरत मंदों को 97 हजार 500 रूपये की सहायता

जरूरत मंदों को 97 हजार 500 रूपये की सहायता

मुरैना 25 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की विधायक स्वेच्छानुदान निधि से 21 हितग्राहियो को 97 हजार 500 रूपये की सहायता मंजूर की है ।

       अध्यक्ष ग्वालियर नामा ट्रस्ट को सराहनीय कार्य के लिए 10हजार रूपये, ग्वालियर की श्रीमती ममता श्रीमाली, जखोनागढ़ी के श्री कोक सिंह तोमर, पिढ़ावली के श्री बाबू सिंह और श्री बीरेन्द्र सिंह, गलेथा के श्री आदिराम और श्री रणवीर सिंह, मुरैना की श्रीमती सुमन और श्री मणि बघेल, मोधनी सामंत के श्री केदार सिंह, गणेशपुरा के श्री वेदपाल सिंह और श्रीमती छाया जादौन को पांच-पांच हजार रूपये, नंदपुरा के श्री रामसेवक सिंह, चैना के श्री सुमेर सिंह, देवगढ के श्री देव सिंह, विण्डवा के श्री दामोदर और बीरमपुरा के श्री रामप्रकाश गौर को तीन-तीन हजार रूपये, रूअर मैनाबसई के सिकन्दर सिंह, हडवांसी के श्री बनवारी लाल और ग्वालियर के श्री रामविलास शर्मा को शिक्षा एवं इलाज हेतु ढाई-ढाई हजार रूपये तथा मुरैना के श्री उपेन्द्र गौतम को सराहनीय कार्य के लिए एक हजार रूपये की सहायता दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :