रक्तदान करने पर ही मिलेगा रक्त
मुरैना 27 अगस्त 08/ जिला चिकित्सालय मुरैना में संचालित ब्लड बैंक से किसी भी रक्त की आवश्यकता वाले जरूरत मंद मरीज को उसके रिश्तेदार द्वारा उतनी ही मात्रा में रक्त दान करने की स्थिति में ही रक्त दिया जायेगा। संबंधित द्वारा रक्त दान न करने की स्थिति में कलेक्टर की लिखित अनुमति के आधार पर बांछित मरीज को रक्त दिया जायेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार जिला चिकित्सालय में संचालित ब्लड बैंक से तात्कालिक जरूरत के समय रक्त तो ले लिया जाता है, लेकिन उसके एवज में रक्त दान नहीं किया जाता है । स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से प्राप्त रक्त से बांछित उपयोगकर्ताओं की मांग पूर्ति करने के बाद ब्लड बैंक में रक्त नहीं रहता है, जिससे अन्य जरूरत मंद को इसकी पूर्ति करने में कठिनाई आती है । रक्त के महत्व को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मरीज को रक्त की आवश्यकता होने पर उसके एवज में रक्त दान आवश्यक रूप से करायें । दान में रक्त नहीं मिलने की स्थिति में जरूरत के समय ब्लड बैंक में रक्त न होने की स्थिति में कठिनाई हो सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें