मंगलवार, 26 अगस्त 2008

निर्माण कार्यों के लिए सबा अट्ठाईस लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए सबा अट्ठाईस लाख रूपये मंजूर

मुरैना 25 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 28 लाख 21हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

       ग्राम पंचायत सेमई में उप शाखा नहर के मजबूती करण के लिए 98 हजार रूपये, जावरौली में बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए एक लाख रूपये, ग्राम पंचायत चौकी, सुजरमा , शहदपुर, कटघर , जाटौली , पासोन कलां, जमुनीपुरा, गुलापुरा , कैमारा कलां और कैमारी में पत्थर, खरंजा निर्माण के लिए 16 लाख रूपये, मांगरोली में बाण्ड्रीवाल निर्माण के लिए 1 लाख 81 हजार रूपये तथा ग्राम पंचायत बहरारा जागीर, भिलसैंया ,डिगवार, किरावली जदीर, खेरला, कीरतपुर और चिनोटी में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 8 लाख 93 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :