गुरुवार, 28 अगस्त 2008

सफाई कामगार स्थानांतरित

सफाई कामगार स्थानांतरित

मुरैना 26 अगस्त 08/ वन एवं राजस्व राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के अनुमोदन अनुसार कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता द्वारा दो सफाई कामगारों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गये हैं ।

       नगर पालिका मुरैना के सफाई कामगार श्री देशराज वाल्मीक को नगर पालिका पोरसा तथा नगर पालिका पोरसा के सफाई कामगार श्री जितेन्द्र वाल्मीक को नगर पालिका मुरैना स्थानांतरित किया गया है । कर्मचारियों का यह स्थानांतरण स्वयं के व्यय पर समान सामर्थ्य सेवाशर्तों के आधार पर किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :