शुक्रवार, 29 अगस्त 2008

प्रधानाध्यापक की दो वेतन वृध्दियां रोकी

प्रधानाध्यापक की दो वेतन वृध्दियां रोकी

मुरैना 27 अगसत 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय चक्क का पुरा के सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राकेश कुलश्रेष्ठ को दो वार्षिक वेतन वृध्दियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की लघु शास्ति से दंडित किया है ।

       विदित हो कि विकास खण्ड जौरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चक्क का पुरा को सालों से बंद होने, मध्यान्ह भोजन नहीं बनने और कभी भी छमाही व वार्षिक परीक्षा नहीं लिये जाने संबंधी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की गई थी । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता के निर्देशानुसार उक्त शिकायत की जांच जिला परियोजना समन्वयक से कराई गई । जांच प्रतिवेदन के अनुसार शाला की कैश बुक अपूर्ण पायी गई और इसके लिए शाला के सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राकेश कुलश्रेष्ठ को दोषी पाया गया । इस संबंध में श्री कुलश्रेष्ठ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर सात दिवस में उत्तर चाहा गया । श्री कुलश्रेष्ठ द्वारा उक्त नोटिस का उत्तर आज पर्यन्त प्रस्तुत नहीं करने के कारण उनके विरूध्द उक्त एक पक्षीय कार्रवाई की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :