स्टाप डेम के निर्माण हेतु सवा अठारह लाख रूपये मंजूर
मुरैना 31 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी म.प्र. के अन्तर्गत पहाडगढ़ जनपद के ग्राम टिकटोली दूमदार में स्टाप डेम के निर्माण के लिए 18 लाख 24 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्य पालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को 2 लाख रूपये की राशि प्रदत्त की गई है ।
स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात प्रारंभ कराया जायेगा । कार्य में ठेकेदारों और मशीनों का उपयोग प्रति बंधित रहेगा । मजदूरी का भुगतान 85 रूपये प्रतिदिन के मान से जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से कराया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य की विभिन्न अवस्थाओं के फोटो ग्राफिक अभिलेख रखना जरूरी होगा । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें