जप्त ट्राली की नीलामी 7 जून को
मुरैना 02 जून 08/ जिला आपूर्ति श्री एस.दौहरे के अनुसार लाबारिस हालत में एक ट्राली जप्त कर पुलिस थाना सिटी कोतवाली मुरैना की अभिरक्षा में रखी गई है । इसकी नीलामी खाद्य विभाग मुरैना द्वारा की जानी है । इच्छुक व्यक्ति 7 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुलिस थाना सिटी कोतवाली मुरैना पर पहुंच कर नीलामी में भाग ले सकते हैं । अंतिम बोलीदार को नीलामी की राशि एक मुश्त जमा करनी होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें