रविवार, 1 जून 2008

विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाइन सेवा शुरू

विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाइन सेवा शुरू

मुरैना 31 मई 08/ माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. द्वारा विद्यार्थियों के लिए हैल्पलाइन सेवा पुन: प्रारंभ की जा रही है । सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को हैल्पलाइन सेवा पर केरियर परामर्श के साथ-साथ परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनुरूप न आने पर होने वाले मानसिक अवसाद (मेण्टल डिप्रेशन) की अवस्था से उबरने हेतु भी परामर्श दिया जायेगा ।

              विद्यार्थी एवं अभिभावक इस सेवा का लाभ कार्यालयीन समय में प्रात: 10.30 से सांय 5.30 बजे तक हेल्पलाइन से दूरभाष क्रमांक 0755-2570248, 2570258 तथा कार्यालयीन समय उपरांत मोबाईल क्रमांक 9977992880, 9977992881 एवं 9977992883 पर उठा सकेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :