सी.सी.रोड निर्माण के लिए सवा दो करोड़ रूपये मंजूर
मुरैना 31 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा 12 वां वित्त आयोग की राशि से संयोजन कर मुरैना जिले में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण के लिए 2 करोड़ 24 लाख 81 हजार 987 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत एक करोड 10 लाख 82 हजार 343 रूपये तथा 12 वां वित्त आयोग निधि से एक करोड़ 13 लाख 19 हजार 644 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।
जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत कटघर, गोंदोली, पूछरी, बनवारा, जमुनीपुरा, पिपरधान, अनधौरा, राजा का तोर, कुतधान और चनौटी में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 12 लाख 13 हजार 331 रूपये मंजूर किये गये है । इसी प्रकार कैलारस जनपद की 23 ग्राम पंचायतों में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 36 लाख 11 हजार 346 रूपये की स्वीकृति दी गई है । ग्राम पंचायत खेडाकलां, तिलौजरी, कुरौली, शेखपुर, पिपरौलिया, रजपुरा जागीर, कोट सिरथरा, किसरौली, सिंगाचौली, ठाठीपुरा, डमेजर, अर्रोदा, बूढ़ सिरथरा, तोरिका, सुजर्मा, भिलसैंया, बघरोली, दीपैरा, पनिहारी, गोल्हारी बाल्हेरा जागीर, पलिखिनी और बहरारा जागीर में सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण कराया जायेगा ।
अम्बाह जनपद की ग्राम पंचायत लल्लू बसई, बावरीपुरा, खडिया बेहड, सिकरोड़ी, पुरावस खुर्द, इकहरा, मानपुर रजपूती, सांगोली , लेपा, भिडौसा, कोलुआ, पुरावस कलां, महूरी, दिमनी, लहर , चांदपुर, रिठौराका पुरा, गोपी खडियाहार, सिहौनियां, विरहरूआ, धनसुला, तुतवास ,भौनपुरा, कुकथरी, भडौली, गूंज, किर्रायच, तरैनी, सुनावली, जलका नगरा, मलवसई, ककरारी, आरोली, सींगपुरा, नावली और रिजौना में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 61 लाख 84हजार 338 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।
पोरसा जनपद की ग्राम पंचायत कीचोला और जोधा में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 11 लाख 54 हजार 942 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।
मुरैना जनपद की ग्राम पंचायत जौरी, काजी बसई, मेहटोली, पिपरसेवा, करोला, नगरा,मदन बसई ,निवी, अतरसूमा, डोंगरपुर किरार, इमलिया, पचोखरा,विण्डवा क्वारी, रिठौराखुर्द, सिलगिला, कोतवाल, मितावली , रंचौली, नायकपुरा, धनेला, नावली बडागांव, किशनपुर, पड़ावली, हिंगोना कलां, मुगावली, जारह, मुरैना गांव, जतावर जयनगर, हिंगौना खुर्द, विचोला और रान्सू में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 49 लाख65 हजार 876 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है ।
जौरा जनपद की 33 ग्राम पंचायतों में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 45 लाख 86 हजार 200 रूपये की स्वीकृति दी गई है । ग्राम पंचायत नरहेला, छडेह, मजरा, बुरावली ,धमकन,मुद्रावजा, जाफरावाद, विण्डवा देवगढ़,थरा,विसंगपुरा, घुरैया बसई, सहराना,डोगरपुर, मोधनी सावंत, इमलिया, गांगोली हार , कुम्हेरी,शहदपुर, जरैना, सिघोरा, गणेशपुरा, छैरा, मोधना जवाहर, गुड़ा आसन, देवरी, लोहाबसई, अटा, महारापुर, धुर्रा, भैंसरोली, सिलायथा और हथरिया में सी.सी. रोड का निर्माण करा जायेगा ।
पहाडगढ़ जनपद में ग्राम पंचायत तिलावली, चिन्नोनी करेरा, रजौदा, पचोखरा और खेरली में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 6 लाख 84 हजार 974 रूपये की राशि मंजूर की गई है ।
स्वीकृत कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत रहेगी । कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति की देख रेख में कराये जायेगें । कार्य स्थल पर 12 वां वित्त आयोग निधि से प्रावधानित राशि का विवरण देते हुए सूचना फलक लगाना होगा । कार्य पर ठेकेदारों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा जो कार्य मजदूरों द्वारा किया जा सकता है, उसमें मशीनों के उपयोग पर रोक रहेगी । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाव की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें