मंगलवार, 3 जून 2008

शिक्षक की जन्मतिथि में हेराफेरी करने पर दो प्राचार्यों की पेंशन से कटौती

शिक्षक की जन्मतिथि में हेराफेरी करने पर दो प्राचार्यों की पेंशन से कटौती

मुरैना 02 जनू 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कल भोपाल में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में मुरैना जिले के हायर सेकंडरी स्कूल के दो तत्कालीन प्राचार्योंको एक शिक्षक की जन्म तारीख में रद्दोबदल करने के आरोप में दी गयी सजा को मंजूरी दी गई । इनकी पेंशन से 10 प्रतिशत की कटौती 10 वर्षों तक की जायेगी।

आठ वर्ष पुराने इस प्रकरण में श्याम सिंह आर्य नाम के एक अध्यापक की सेवा पुस्तिका में की गई काँटछाँट के जरिए उसकी जन्मतिथि एक साल बढ़ा दी गई थी। इससे शिक्षक ने एक साल ज्यादा नौकरी की और इसके चलते सरकार को उसकी एक साल की तनख्वाह के एक लाख 66 हजार 859 रूपये की राशि का भुगतान करना पड़ा। इस मामले में दो तत्कालीन प्राचार्य आर.एस. यादव और आर.सी. द्विवेदी जिम्मेदार पाये गये। दोनों प्राचार्य आरोप पत्र का संतोषप्रद जवाब नही दे पाये। विभागीय जाँच में ओव्हर राईटिंग का सबूत पाया गया। राज्य लोक सेवा आयोग ने इस प्रकरण में प्रस्तावित कार्रवाई के लिए सहमति दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :