बुधवार, 4 जून 2008

सिहोनियां में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

सिहोनियां में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

मुरैना 3 जून 08/ ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने और रोजमर्रा के कानून अवगत कराने के उद्देश्य से गत शनिवार को ग्राम सिहोनिया में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुआ । शिविर में अम्बाह के न्यायिक दण्डाधिकारी श्री आर.के. दसौरा ने ग्रामीणों से बच्चों को उचित शिक्षा देने, मानव मूल्यों को बढ़ावा देने और पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में विशेष प्रयास करने और कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की । शिविर की अध्यक्षता मुरैना के न्यायिक दंण्डाधिकारी श्री मोहम्मद अनीस खान ने की और उपस्थित ग्रामीणों की समस्यायें सुनी ।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला ने विधिक सहायता योजना, लोक अदालत , उपभोक्ता संरक्षण आदि पर विस्तृत जानकारी दी । वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महाबीर प्रसाद जैन ने अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं और ग्राम न्यायालय की प्रक्रिया से अवगत कराया । शिविर को सामाजिक कार्यकर्ता, श्री बलबीर सिंह राजावत, ओमबीर, श्रीमती अनिता अनुरागी और श्रीमती ऊषा रावत ने भी सम्बोधित किया । सरपंच श्री फूल सिंह ने सभी की उपस्थितके प्रति आभार व्यक्त किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :