शुक्रवार, 6 जून 2008

जौरा के अपर तहसीलदार गौर निलंबित

जौरा के अपर तहसीलदार श्री गौर निलंबित

मुरैना 6 जून 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी.अग्रवाल ने भूदान यज्ञ एवं शासकीय भूमि की हेराफेरी के आरोप में जौरा के अपर तहसीलदार श्री के.के. सिंह गौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में श्री गौर का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय मुरैना रहेगा । निलंबन की यह कार्रवाई कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के प्रतिबेदन के आधार पर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :