क्रांति यात्राओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
मुरैना 2 जून 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के 150 वर्ष पूर्ण होने पर संस्कृति विभाग द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से आयोजित विभिन्न कार्य क्रमों के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है । इसी प्रकार अम्बाह में एस.डी.ओ. श्री एच.एस.भदौरिया, मुरैना में एस.डी.ओ.डा. एम.एल.दौलतानी, जौरा में एस.डी.ओ. श्री आर.पी.एस. जादौन और सबलगढ़ में एस.डी.ओ. श्री एन.एस. भदौरिया, को अनुविभागीय स्तरीय तथा तहसीलदार पोरसा श्री एस.एस.दौहरे और तहसीलदार कैलारस श्री फेरन सिंह रूअर को तहसील स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है । नियुक्त नोडल अधिकारी नुक्कड़ नाटक, क्रांति यात्रा आदि कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जन अभियान परिषद के मैदानी अमले से सक्रिय तालमेल रखेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें