जम कर गिरा डेढ़ घण्टे तक वारिश का सैलाब, चम्बल घाटी तरबतर शहर की सड़कें मलबे से लबालब
मुरैना 3 जून 08, आज शाम हुयी अचानक वारिश ने जहॉं मौसम को सुहाना कर दिया । वहीं लोगों को अंचल में व्याप्त भीषण गर्मी से माकूल राहत दिला दी ।
लगभग डेढ़ घण्टे तक जम कर हुयी वारिश से चम्बल घाटी जहॉं तरबतर हो गयी वहीं मुरैना शहर की सड़कों पर नाली नालों का पानी न केवल उफन कर भराभरा गया बल्कि उल्टा बहकर सड़कों पर घुटनों घुटनों तक गंदा पानी, मलबा और कीचड़ फेंक कर चला गया ।
भौमवती अमावस्या के साथ वट अमावस्या के इस विलक्षण मुहूर्त में अचानक गिरे इस भारी पानी से बिजली कटौती और गर्मी से बिलबिलाते लोगों को राहत नसीब हो गयी है । देखना यह है कि यह राहत कब तक बरकरार रहती है । क्योंकि इस पानी के बाद अगर गर्मी फिर पलट कर वार करेगी तो उमस और लपट जहॉं लोगों को बेहाल करेगी वहीं मौसम जन्य आकस्मिक बीमारीयां भी अंचल पर हल्ला बोल सकतीं है । शहर पहले से ही मच्छरों की चपेट में है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें