पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया पांच करोड़ की तीन सड़कों का शिलान्यास
मुरैना 31 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत पांच करोड़ रूपये की तीन सड़कों का भूमि पूजन किया । उन्होंने कहा कि हर गांवको मुख्य सड़कसे जोड़ा जायेगा और काई भी गांवसड़क विहीन नहीं रहेगा ।
उल्लेखनीय है कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के 9 वें चरण में जिले के 133 मार्गों के उन्नयन कार्य के लिए 162 करोड़ 68 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । लगभग 590 कि.मी. लम्बी इन सड़कों के बनजाने पर 243 ग्रामों की 2 लाख 62 हजार जन संख्या बारहमासी सड़कों से जुड़ जायेगी । विदित हो कि योजना के अन्तर्गत 910 किलोमीटर लम्बी 276 स्वीकृत सड़कोंमें से अभी तक 756 किलोमीटर लम्बी 232 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है । इन पर 133 करोड़ रूपये व्यय किये गये हैं और लगभग पांच लाख जन संख्या लाभान्वित हुई है ।
ग्रामीणविकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने 2 कि.मी. लम्बे एबी रोड़ से भोजराज का पुरा मार्ग, साढ़े नौ कि.मी.लम्बे सुमावली रोड से जखौदा (सपचौली) मार्ग तथा पांच कि.मी. लम्बे विचौला रोड़ से खडियापुरा (नाका) मार्ग का भूमि पूजन किया । चार करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इन सड़कों का निर्माण पूर्ण होने पर साढ़े तीन हजार की आवादी को आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध होगी । इस अवसर पर सर्वश्री कालीचरण कुशवाह, गंगाप्रसाद मावई, दुलारे सिंह, क्षेत्र के पंच- सरपंच तथा महा प्रबंधक श्री वाय के. सक्सैना,एस.डी.ओ. डा. एम.एल. दौलतानी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें