शुक्रवार, 14 मार्च 2008

अपराधियों पर इनाम घोषित

अपराधियों पर इनाम घोषित 

मुरैना 13 मार्च 08 / उप महानिरीक्षक चम्बल रेंज श्री दिनेश चन्द्र सागर ने अपराधी रामपाल सिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी बदूपुरा थाना डाग बसई जिला धौलपुर, निर्भय सिंह पुत्र चन्दन सिंह गुर्जर, बंगाली पुत्र गोपी गुर्जर, रामदीन पुत्र गणेशा गुर्जर, लोहरे पुत्र गोपी गुर्जर निवासी सदर, आशाराम पुत्र गणेशा गुर्जर निवासी डेहरा थाना डाग बसई जिला धौलपुर, राजेन्द्र पुत्र गोपी गुर्जर निवासी मऊखेडा थाना दिमनी जिला मुरैना की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :