शुक्रवार, 14 मार्च 2008

जडेरू में जन शिकायत निवारण शिविर आज

जडेरू में जन शिकायत निवारण शिविर आज

मुरैना 13 मार्च 08/ ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पहाडगढ़ विकास खण्ड के ग्राम जडेरू में 14 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है । कैलारस, जौरा, सबलगढ़, पहाडगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पंच, सरपंचों से इस शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की गई है । इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगें और उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायेंगे । इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जायेगा जिसके माध्यम से व्यक्तियों का परीक्षण कराया जायेगा और पाये गये मरीजों को दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :