मंगलवार, 11 मार्च 2008

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिथिलता बरतने बाले दंडित होंगे

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिथिलता बरतने बाले दंडित होंगे

मुरैना 10 मार्च 2008/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक मुख्य बैठक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डब्ल्यू एच.ओ.एस.एम.ओ. ग्वालियर डा.पराग शाह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर, नोडल अधिकारी डा. डी.के. सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष पुरोहित एवं जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी तथा खण्ड विस्तार प्रशिक्षक उपस्थित थे । समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी गई एवं समस्त खंण्ड चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया । इन कार्यक्रमों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूध्द दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :