बुधवार, 12 मार्च 2008

पेयजल को सर्वोच्य प्राथमिकता सुधार योग्य हैंड पंप और नलजल योजनाओं को चालू करायें - कलेक्टर

पेयजल को सर्वोच्य प्राथमिकता सुधार योग्य हैंड पंप और नलजल योजनाओं को चालू करायें - कलेक्टर

मुरैना 12 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और सुधार योग्य हैंड पंप और नल जल योजनाओं को तत्काल चालू कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पेयजल को सर्वोच्य प्राथमिकता दी जाय, और यह सुनिश्चित किया जाय कि आगामी ग्रीष्म काल में कहीं भी पेयजल की किल्लत नहीं होने पाये । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय  वर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने कहाकि ग्रामीणों की जानकारी के लिए पेयजल समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष तथा कार्यपालन यंत्री और एसडीओ पीएचई के मोवाइल नम्बरों की सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा कराई जाय । उन्होंने कहा कि बंद हैंड पम्प और नल- जल योजनाओं में से सुधार योग्य को चिन्हित कर लिया जाय तथा उन्हें चालू कराने के त्वरित प्रयास किये जायं । उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी व्यक्ति को पानी लेने के लिए पांच सौ मीटर से अधिक की दूरी तय नहीं करनी पड़े । उन्होंने कहा कि राइजर पाइप बढ़ाने की आवश्यकता वाले हैंड पंपों के तत्काल सुधार के साथ ही विद्युत विच्छेद के कारण बंद नल-जल योजनाओं को प्राथमिकता से चालू कराने के प्रयास किये जायं । इसके लिए आवश्यक धन राशि जिला पंचायत से उपलब्ध कराई जायेगी । उन्होंने 19नवीन नल- जल योजनाओं को भी विद्युत कनेक्शन लेकर प्राथमिकता से चालू कराने के निर्देश दिए ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :