शुक्रवार, 14 मार्च 2008

सर्वेयर के पद हेतु 24 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित

सर्वेयर के पद हेतु 24 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 13 मार्च 08 / कलेक्टर भू- अभिलेख द्वारा संविदा नियुक्ति सेवा शर्तों के आधार पर सर्वेयर के पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । आवेदक का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तथा टोटल स्टेशन मशीन प्रोग्रामिंग मोड में रेखा मापन और विस्तृत भू- मापन कार्य करने में सक्षम होना जरूरी है । आवेदन पत्र सादे कागज पर कलेक्टर भू- अभिलेख मुरैना के कार्यालय में 24 मार्च सांय 5 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे । इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । नियुक्ति की सेवा शर्तों आदि से संबंधित जानकारी कलेक्टर कार्यालय की भू- अभिलेख शाखा से प्राप्त की जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :