कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में नेत्र वार्ड और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास
मुरैना 10मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला चिकित्सालय मुरैना में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर के सामने खुली जगह पर ओपरेशन हेतु आने वाले मरीजों के लिए प्रतीक्षालय, 14 पलंग का नेत्र वार्ड और प्रसूति विभाग में 20 पलंग के प्रसूति वार्ड का शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिल तथा सर्वश्री विजय राठी, प्रमोद राठी, डा. के.एल. राठी , डा. विवेक राठी और और डा. दिलीप प्रेमी एवं मनोज जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के प्रथम तल पर स्थित नेत्र विभाग के आपरेशन थियेटर के सामने प्रतीक्षालय और नेत्र वार्ड तथा प्रसूति वार्ड के भवन का निर्माण राठी परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में कराया जायेगा । इसके लिए राठी परिवार द्वारा 10 लाख रूपये की राशि जन भागीदारी योजना मद में जमा कराई जा चुकी है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें