मंगलवार, 11 मार्च 2008

लावारिस मोटर साइकिल के वास्तविक स्वामी प्रमाण प्रस्तुत करें

लावारिस मोटर साइकिल के वास्तविक स्वामी प्रमाण प्रस्तुत करें

मुरैना 10 मार्च 2008/ अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री विजय अग्रवाल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पुलिस बानमोर द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय में धारा 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत एक इस्तगासा प्रस्तुत किया है, जिसमें ग्राम भगीलापुरा में पुलिस बानमोर को दो लावारिस हालत में मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी.06 एच.बी.7386 सी.डी. डॉन एवं मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी.07 के.एच. 9578 मिली हैं । पुलिस द्वारा उक्त मोटर साइकिलों को जप्ती की कार्रवाई कर अभिरक्षा में रखा गया है । जप्त शुदा मोटर साइकिलों के वास्तविक स्वामी न्यायालय में उपस्थित होकर उक्त मोटर साइकिलों के संबंध में लेखीय प्रमाण न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :